Mobile Chori News : जीआरपी ने पकड़ा मोबाइल चोरी का आरोपी

Mobile Chori News : ट्रैन यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नं. 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के B6 कोच के बर्थ नं. 63 पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने जीआरपी चौकी बैतूल से शिकायत में बताया कि उनका विवो कंपनी का काले रंग का 2TX 5G मॉडल का मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत 16,000/- रुपये है, चोरी हो गया है। इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी बैतूल में दर्ज की गई है। जीआरपी बैतूल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को आरोपी का हुलिया बताकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को आरोपी की तलाश करने के आदेश दिए गए। कुछ समय बाद, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने सूचना दी कि फरियादी द्वारा बताये अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति वेटिंग हॉल में दिखाई दे रहा है।
Bhaisdehi News : कलेक्टर ने भैंसदेही में राजस्व अधिकारियों की ली बैठक
जीआरपी बैतूल के प्रधान आरक्षक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। आरोपी ने अपना नाम नविन सिंह पिता- रमेश कुमार, उम्र 30 वर्ष बताया। जीआरपी के प्रधान आरक्षक द्वारा विधिवत कार्यवाही के बाद आरोपी नविन सिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बैतूल को सुपुर्द कर दिया गया। जीआरपी बैतूल द्वारा मामले की जांच जारी है। इस कार्यवाही में आरपीएफ बैतूल और जीआरपी बैतूल द्वारा संयुक्त रूप से तत्परता से कार्रवाई की गई और उक्त मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया। यह सफलता मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं कुमार कुरूप, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर के मार्गदर्शन में प्राप्त की गई।
First Shravan Somvar 2024 : श्रावण मास के पहले सोमवार मंदिरों में रही भीड़
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
