MP Weather News: मप्र के कई जिलों से मानूसन की विदाई, कुछ जगहों पर बारिश के आसार

MP Weather News : धीरे-धीरे अब मानूसन की विदाई के आसार नजर आने लगे है। वहीं कुछ जिलों में बारिश की अभी भी संभावनाएं बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया कि 5 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के नीचम, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, खरगोन, खण्डवा, हरदा, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिलों से दक्षिण-पश्चिम मानसून 5 अक्टूबर 2024 को जा चुका है। वहीं दूसरी तरफ वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून वापसी की रेखा 29 डिग्री उत्तरी अक्षांश व 84 डिग्री पूर्वी देशांतर, नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदूरबार, नवसारी एवं 20 डिग्री उत्तरी अक्षांश व 70 डिग्री पूर्वी देशांतर से गुजर रही है। आगामी 2-3 दिनों में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं गुजरात के शेष भागो से दक्षिण-पश्चिम मानसून वापसी की सम्भावना है। जिसके चलते मध्यप्रदेश के बैतूल, बुरहानपुर, बड़वानी, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट जिलों में बारिश की बौछारे पड़ सकती है।
Betul Mandi Bhav : 4 अक्टूबर 2024 बैतूल मंडी भाव, कुल 4229 बोरो की आवक

Bhajan : मातारानी के इस को सुनने मात्र से मन हो जाता है भक्ति में लीन
यह सिस्टम भी एक्टिव : मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में उत्तरी गंगयीय पश्चिम बंगाल एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में सुदूर तटीय आन्ध्रप्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी से लेकर 4.5 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। उत्तरी पाकिस्तान एवं संलग्न पंजाब के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। पूर्वोत्तर असम एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
Betul Mandi Bhav : 3 अक्टूबर 2024 बैतूल मंडी भाव, कुल 2743 बोरो की आवक
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
