Betul Crime News : हत्या का खुलासा: दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
Betul Crime News :

Betul Crime News : पुलिस ने मलियाढाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति के जले हुए शव की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है, जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया कि 27 अप्रैल को कोतवाली थाना बैतूल को सूचना मिली थी कि मलियाढाना में श्यामा उईके के खेत की बंधिया के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप में धारा 302 और 201 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विस्तृत विवेचना प्रारंभ की। अज्ञात शव की पहचान के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर जांच की। आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी जुटाई गई और मृतक के हुलिये के आधार पर पहचान के प्रयास किए गए। जांच के दौरान थाना झल्लार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाडागोहान से 25 अप्रैल को शंकर दाहीकर नामक व्यक्ति के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई। उसके परिवार से संपर्क कर शव की तस्वीर दिखाने पर परिवार ने उसकी पहचान से इंकार कर दिया। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए ऑनलाइन दर्ज गुमशुदगी की तस्वीर का शव से मिलान किया। संदेह के आधार पर मृतक के प्रजर्व किए गए, सैम्पल और शंकर दाहीकर के परिजनों के ब्लड सैम्पल का डीएनए परीक्षण कराया गया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मृतक शंकर दाहीकर ही था।
Karwa Chauth Bhajan : कहा छुपा है चंदा, मेरे छत पर आना रे…, करवा चौथ की रात, सजन तुम रस्म निभाना रे…
बेल्ट से घोटा गला, पेट्रोल डालकर जलाया : मृतक शंकर दाहीकर का उसकी भाभी मनीता से लगातार विवाद होता था। मनीता ने अपने भाई संदीप दाहीकर को शंकर की हत्या करने के लिए उकसाया। 25 अप्रैल 2024 को संदीप दाहीकर अपने साथी निलेश चौहान के साथ गाडागोहान में एक शादी समारोह में गया था, जहां से उन्होंने शंकर को शराब पीने के बहाने बुलाया। दोनों आरोपियों ने शंकर को साथ ले जाकर उसे अपने बेल्ट से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, उन्होंने पेट्रोल खरीदकर शंकर के शव को जलाया और घटना स्थल से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप दाहीकर और निलेश चौहान दोनों निवासी निवासी बर्रा कास्या थाना झल्लार को महाराष्ट्र से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। वहीं फरार मनीता पति हीराजी दाहीकर निवासी गाडागोहान थाना झल्लार तलाश कर रही है।
Betul Mandi Bhav: 19 अक्टूबर 2024 बैतूल मंडी भाव, कुल 10890 बोरो की आवक
गुत्थी सुलझाने में इनका रहा सराहनीय योगदान : इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन और निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में टीम ने तत्परता से कार्य किया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक राकेश सरेयाम, सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण पचौरी, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप टांडेकर, प्रधान आरक्षक ब्रिजेश रघुवंशी, दीपक कटियार, रोहित नवरेती, ओमकार, सोनी सूर्यवंशी, अभिषेक, मनोज इवने, उज्जवल, दुर्गेश वर्मा, महिला आरक्षक निर्मला, सायबर सेल और एफएसएल टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने टीम की इस सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की है।
Betul Mandi Bhav : 18 अक्टूबर 2024 बैतूल मंडी भाव, कुल 12830 बोरो की आवक
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
