MP Weather Alert : 12 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ऐलो अलर्ट, देखे कौन-कौन से जिले शामिल

MP Weather Alert

MP Weather Alert :  भले ही बैतूल सहित अन्य जिलों से मानूसन की विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश की संभावनाएं कम नहीं हुई है। अगले 24 घंटे के दौरान बैतूल सहित प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऐलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य-पूर्व अरब सागर के ऊपर माध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊँचाई पर चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। अगले 12 घंटो के दौरान इसके प्रबल होकर निम्नदाब क्षेत्र में परिवर्तित होने की सम्भावना है। आगामी तीन दिनों में इसके अधिक स्पष्ट होकर भारतीय तटों से दूर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दिशा की ओर बढऩे की संभावना है। मध्य-पूर्व अरब सागर के ऊपर स्थित चक्रवातीय परिसंचारण, कर्नाटक, रायलसीमा से गुजरते हुए दक्षिण आन्ध्र प्रदेश तक माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊँचाई पर ट्रफ़ विस्तृत है। पूर्वोत्तर असम एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के ऊपर माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी से 4.5 किमी ऊंचाई के मध्य चक्रवातीय परिसंचरण के साथ ट्रफ़ विस्तृत है। जिसके कारण मौसम में बदलाव आया है। मौसम के इस बदलाव का असर प्रदेश के इन जिलों में देखने को मिल रहा है।

MP Weather Alert

Betul Mandi Bhav : 16 अक्टूबर 2024 बैतूल मंडी भाव, कुल 10208 बोरो की आवक

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट : मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों के लिए ऐलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में वज्रपात, झंझावात के साथ कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने वज्रपात गरज-चमक की संभावनाओं को देखते हुए सुझाव भी दिये है कि वज्रपात के दौरान घर के दरवाजे-खिडकियां बंद रखे और संभव हो तो यात्रा न करे।

Betul Mandi Bhav : 15 अक्टूबर 2024 बैतूल मंडी भाव, कुल 9692 बोरो की आवक

डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.