Bhaisdehi News : कुन्बी समाज के प्रांतीय अधिवेशन में कन्यादान स्मारिका बुक का विमोचन

सामाजिक कुरीतियों के सुधार में युवा पीढ़ी एवं मातृशक्ति की अहम भूमिका : धोटे

Bhaisdehi News

Bhaisdehi News : क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में सामाजिक समरसता प्रांतीय अधिवेशन उमा लॉन में आयोजित किया गया। अधिवेशन राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के मुख्य आतिथ्य एवं मुलताई विधायक चंद्रशेख देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने, पूर्व विधायक पंजाबराव बोडख़े, राष्ट्रीय महासचिव अपाक्स शैलेन्द्र वागद्रे, असि. प्रोफेसर श्रीमती हेमलता लोखंडे, डॉ. श्रीमती स्तुति धोटे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जिलाध्यक्ष कुन्बी समाज दिनेश महस्की, जिलाध्यक्ष कुन्बी समाज सेवा संगठन यशवंत मानकर, रामराव सोनारे, केशोराव धोटे, अजय देशमुख, उत्तमराव गायकवाड़, धनराज धोटे, अविनाश खंडाग्रे, श्रीमती दीक्षा ठाकरे, भास्कर मगरदे, शैलेंद्र कुम्भारे, पांडुर्ना अध्यक्ष राने जी, सौसर से वेणुगोपाल सदारंग, वरूड से चेतन सालोडे, पिथमपुर मुकेश वागद्रे, अनील गावंडे इंदौर,कांति भाऊ धोटे अमरावती,संदीप दवंडे परतवाड़ा ,रामभाऊ कावड़कर नागपुर सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी महाराज के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से की गई। जिसके पश्चात सामाजिक बंधुओ ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। सहसचिव मिडिया प्रभारी कमलेश कावड़कर ने आगे बताया की इस कार्यक्रम में समाज संगठन ब्लॉक कार्यकारिणी, महिला संगठन पदाधिकारी, बुजुर्ग, युवा, सहित महिलाएं मौजूद रही। इस दौरान कन्यादान स्मारिका कन्यादान बुक का विमोचन भी किया गया।

Sanchi Milk : 2 रुपए हुआ महंगा सांची का दूध, नोटिफिकेशन जारी 

इन मुद्दों पर अतिथियों ने रखे विचार : प्रांतीय अधिवेशन में सम्पूर्ण भारत से आये कुनबी समाज के विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने विषयों पर बहुत ही सारगर्भित विचारों व सुझावों से सभागार को सम्बोधित किया। धनराज धोटे सामाजिक कुरीतियों के सुधार में युवा पीढ़ी एवं मातृशक्ति की अहम भूमिका पर तथा उनको मुख्य धारा से जोड़ने पर चिंतन, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की उत्तम शिक्षा, व्यवस्था, छात्रावास, गाइडेंस, कोचिंग, लायब्रेरी की व्यवस्था और अविनश खंडाग्रे भोज में व्यंजनो एवं बढ़ते जनसैलाब तथा शोक संदेश कार्ड, अजय देशमुख युवाओं में विकराल रूप लेती नशे की लत तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर चिंतन, उत्तमराव गायकवाड़ कृषि कार्य से जुड़े युवको के विवाह एवं बेटियों के विवाह में देरी तथा माता-पिता की बगैर सहमति से विवाह, शैलेन्द्र वागद्रे समाज में बच्चों को अच्छे-अच्छे स्कूलों, कॉलेजों में एडमिशन और अच्छी-अच्छी नौकरियां व रोजगार एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण से संबंधित जानकारी तथा पीथमपुर की श्रीमती दीक्षा ठाकरे सामाजिक समरसता, पारिवारिक सद्भाव, रिश्तों का मूल्य, परिवार विघटन पर मार्गदर्शन के लिए सहजीवनारंभ कार्यक्रम पर चर्चा की और सभी ने अपने-अपने विचार रखे। जिस पर सामाजिक बंधुओ ने अपनी सहमति जताई।

Betul News : सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए बालिकाओ को लगेगा टीका

Bhaisdehi News

समाज का प्रतिवेदन कीया पेश : कार्यक्रम के दौरान समाज के कोषाध्यक्ष केशर लोखंडे ने पेश किया। समाज की गतिविधियों से अवगत कराया। वही कुन्बी समाज संगठन भैसदेही के ब्लॉक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने प्रांतीय अधिवेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सामाजिक बंधुओं को समाज की ओर से होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। श्री नावंगे ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है। समाज का प्रयास है कि वह ऐसे आयोजन अधिक से अधिक करें और समाज शिक्षा, विकास और युवाओं को स्वरोजगारमुखी आयामो से जोड़ सके। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भैंसदेही कुनबी समाज संगठन द्वारा प्रति वर्ष कन्यादान महोत्सव व सहजीवनारंभ संस्कार कार्यक्रम के अद्भुत आयोजन तथा कन्यादान स्मारिका प्रकाशन की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के अंत में कुनबी समाज महिला मंडल के अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन सुरेन्द्र कनाठे ने किया कार्यक्रम का समापन अवसर पर पाटोड़ी, कड़ी सहित अन्य व्यंजन की भोजन प्रसादी ग्रहण किया।

Betul Today News : प्रत्येक माह की 5 तारीख तक न्यूनतम 80 प्रतिशत शिकायतों का निराकरण होना चाहिए : कलेक्टर

स्वागत से अभिभूत हुए राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक : कार्यक्रम में राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख ने भी शिरकत की। जैसे ही श्री देशमुख बैतूल पहुंचे, गेंदा चौक पर स्वागत बैतूल सेवा संगठन द्वारा स्वागत किया गया। झल्लार में स्वागत विजयग्राम, गुदगांव चौपाटी, हिरो शोरूम पर स्वागत हुआ। इसके पश्चात कार्यक्रम के स्वागत द्वार पर महिला मंडल द्वारा कुुमकुम-अक्षत का टीका लगाकर अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। श्री देशमुख समाज द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत नजर आए। श्री देशमुख ने कहा कि समाज में आज भी पुरानी परंपराएं जीवित है। जो हमें अपनी संस्कृति से जोड़ती है।

Bhaisdehi News : भैंसदेही थाना परिसर में पुलिस ने किया पौधों का रोपण

डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.