School Road News: एक पावली रास्ता, जहरीले जीव-जंतु का खतरा, इस कठिन डगर से होकर स्कूल आते-जाते हैं बच्चे…

School Road News: A narrow path, danger of poisonous animals, children go to school through this difficult path...

इसी एक पावली रास्ते से आना जाना करते हैं बच्चे और शिक्षक

आमला (दिलीप पाल)    School Road News:  सरकार बच्चों को स्कूल तक लाने के लिए अनेकों प्रयास कर रही है। मध्याह भोजन, स्कूलों को मॉडल बनाने और सीएम राइस, पीएमश्री जैसे स्कूल खोले जा रहे हैं, लेकिन आमला ब्लॉक के कई स्कूलों की हालत ऐसी है कि वहां स्कूलों में सुविधा तो दूर आने जाने तक के लिए अच्छा रास्ता नहीं है। छोटे-छोटे बच्चे एक पावली रास्ते (संकरे मार्ग) से आना-जाना करते हैं। रास्ता भी इतना संकरा की दो लोग भी ठीक से नही चला पाए। कई बार स्कूल या आसपास जहरीले जीव जंतु नजर आ जाते तो बच्चो की सुरक्षा के लिए स्कूल की छुट्टी करनी पड़ती।

यह हाल है आमला ब्लाक के ग्राम कमलेश्वरा के प्राथमिक स्कूल के, जहाँ क्लास 1 से 5 तक कुल 85 बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल गांव के बाहर पश्चिमी भाग में बना है।इस स्कूल में आने -जाने के लिए एक पावली रास्ता हैं। इस रास्ते के दोनों तरफ झडिया और खेत है। इसके बीच एक पावली रास्ते से सालभर बच्चे आना-जाना करते हैं। स्कूल के शिक्षक संजय डेहरिया ने चर्चा में बताया कि स्कूल तक रास्ता बनाने के लिए कई बार पंचायत से भी कहा गया, लेकिन अब तक रास्ता नही बना है। बच्चे छोटे से रास्ते से आना-जाना करते हैं। बरसात के दिनों में बच्चों के स्लिप होकर गिरने की घटनाएं होती है। सबसे ज्यादा जहरीले जीव-जंतु का डर बना रहता हैं। शिक्षक संजय डेहरिया ने बताया कि बारिश के दिन में रास्ते पर या स्कूल के आसपास जीव जंतु निकालने की घटना होती है। जिसके कारण बारिश के दिनों में दो से तीन बार ना चाहते हुए भी बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने भी स्कूल तक आने जाने के लिए सड़क बनाने की मांग की है।

इनका कहना है-
आप मुझे स्कूल के बारे में जानकारी और क्या समस्या है, व्हाट्सएप पर डाल दीजिए। मैं जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाता हूं।
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी
कलेक्टर बैतूल

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.