First Shravan Somvar 2024 : श्रावण मास के पहले सोमवार मंदिरों में रही भीड़, जलाभिषेक, बेलपत्र, धतूरा अर्पित कर की भगवान शिव की पूजा

First Shravan Somvar 2024 : सोमवार से श्रावण मास की शुरुआत ही गई। सावन के पहले सोमवार शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा की। बैतूल शहर के कोतवाली चौक, कोठी बाजार शिव मंदिर, गंज, सदर, टिकारी सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी। शिवालयों में इसके निमित्त पहले से सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी। रंग रोगन के साथ -साथ शिव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया भी गया था। शिवलिंग की आकर्षक साज-सज्जा करने के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किये गए।
Guru Purnima 2024 : खंजनपुर दादा कुटी में 13 क्विंटल आटे की टिक्कड़, एक क्विंटल की चटनी और करीब ढाई क्विंटल का बांटा हलवा
भगवान शिव को अतिप्रिय है श्रावण मास : श्रावण मास में भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है। सोमवार भोले बाबा का प्रिय दिन माना जाता है। इसलिए श्रावण मास के सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है। यही वजह है कि श्रावण के आते ही शिव भक्तों में पूजा अर्चना के लिए नई उमंग का संचार हो जाता है। भक्ति भाव के साथ जल अर्पित करने मात्र से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। इस महीने प्रत्येक सोमवार भगवान शिव का व्रत करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
Barish Alert : उमड़-घुमड़ रहे बादल, बारिश नहीं, मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए जारी किया आरेंज अलर्ट
ऐसे करे भगवान शिव की पूजा, जरूर चढ़ाए बेलपत्र : भगवान शिव की पूजा जब बेलपत्र से की जाती है, तो भगवान अपने भक्त की कामना बिना कहे पूरी कर देते है। वही श्रावण मास में सोमवार को शिव का व्रत करने के दौरान भगवान श्री गणेश, भगवान शिव, माता पार्वती और नन्दी देव की पूजा करनी चाहिए। पूजन सामग्री में जल, दूध, दही, चीनी, घी, शहद, पंचामृत, मोली और वस्त्र समेत जनेऊ, चंदन, रोली, चावल, फूल, बेल-पत्र, भांग, आक-धतूरा, कमल, गट्ठा, प्रसाद, पान-सुपारी, लौंग, इलायची, मेवा व दक्षिणा अर्पित किए जाते हैं।
Rail Coach Restaurant : बैतूल, आमला सहित कुल 6 रेलवे स्टेशनो पर शुरू होंगे ‘रेल कोच रेस्टोरेंट’
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
