Bhaisdehi News : कुंबी समाज गांव-गांव, शहर-शहर बांटे रहे कन्यादान महोत्सव का आमंत्रण

Bhaisdehi News : भैंसदेही क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही ने कन्यादान महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। आगामी 1 मई को बोरगांव डेम, भैंसदेही में आयोजित होने वाले इस आयोजन को लेकर गांव-गांव, शहर-शहर स्वजातीय बंधुओं को आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे है। वहीं आयोजन स्थल का भी समतलीकरण किया जा रहा है। कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि कन्यादान महोत्सव का यह 9वां वर्ष है। इस वर्ष भी समाज द्वारा गरीबों परिवारों की बेटियों का धूमधाम से विवाह रचाया जायेगा। जिसके लिए समाज के पदाधिकारियों के पास युवक-युवतियों का रजिस्टेशन 20 अप्रैल तक जारी है और अब तक 15 युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। श्री नावंगे ने बताया कि निशुल्क कन्यादान महोत्सव के आयोजन का विशेष उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह धूमधाम से कराना और कम खर्च में शादी जैसे आयोजन संपन्न कराकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करना है।
Betul News : नवरात्र व आंबेडकर जयंती पर जन्म लेने वाली बेटियों को वितरित किये चांदी के लाकेट
पूरी हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न होता है विवाह : क्षत्रिय लोणारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही द्वारा कन्यादान महोत्सव में विवाह कराने वाले परिवारों की बेटियों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज तथा गायत्री पद्धति से संपन्न कराई जाती है। खनमिट्टी, मंडल सजाया जाता है। समाज की ओर से बेटियों को उपहार स्वरूप सोने, चांदी, कीचन सामग्री सहित अन्य वस्तुएं भेंट करते है। वहीं वर-वधु को लगने वाली समस्त सामग्री भी समाज की ओर से ही प्रदान की जाती है। वर पक्ष के स्वागत से लेकर बेटी की विदाई तक का सारा कार्यक्रम समाज द्वारा निशुल्क आयोजित किया जाता है।
Betul News : फल नहीं सही जीवन भर छाया देते हैं बुजुर्ग: पंडित रसराज
महिला मंडल की रहती है महत्ती भूमिका : कन्यादान महोत्सव कार्यक्रम को हिन्दू रीति-रिवाज से संपन्न कराने में समाज के महिला मंडल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। महिला मंडल की ब्लाक अध्यक्ष सत्यदेवी लोखंडे, कन्यादान महोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा खाड़े ने बताया कि वधु के श्रंगार, उपहार सहित अन्य सामग्री महिला मंडल द्वारा क्रय की जाती है। श्रीमती लोखंडे ने बताया कि विवाह में घर की तरह ही समाज की महिलाएं मेंहदी, संगीत जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है, ताकि विवाह करने वाले वर-वधु के परिजनों को घर जैसा माहौल मिल सके। फिलहाल आमंत्रण वितरण के कार्यक्रम में भी महिलाएं भागीदारी निभा रही है।
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
