Bhaisdehi News : 17 को कुन्बी समाज भैंसदेही का सामाजिक समरसता प्रांतीय अधिवेशन 

Bhaisdehi News

Bhaisdehi News : क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में सामाजिक समरसता प्रांतीय अधिवेशन 17 जुलाई बुधवार को सुबह 10 बजे से आयोजित होना है। अधिवेशन को लेकर समाज पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को आमंत्रित करने का दौर शुरू कर दिया है। समाज के वरिष्ठजनों ने भोपाल पहुंचकर राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख को कार्यक्रम की जानकारी देकर आने का आमंत्रण दिया। क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए भैंसदेही के उमा मैरिज लॉन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख, मुलताई विधायक चंद्रशेख देशमुख, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने, महाप्रबंधक पर्यटन केशोराव साद, पूर्व नपाध्यक्ष बैतूल डॉ. राजेन्द्र देशमुख, पूर्व विधायक पंजाबराव बोडखे, राष्ट्रीय महासचिव अपाक्स शैलेन्द्र वागद्रे, असि. प्रोफेसर श्रीमती हेमलता लोखंडे, डॉ. श्रीमती स्तुति धोटे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जिलाध्यक्ष कुंबी समाज दिनेश महस्की, जिलाध्यक्ष कुंबी समाज सेवा संगठन यशवंत मानकर, रामराव सोनारे, केशोराव धोटे, अजय देशमुख, उत्तमराव गायकवाड़, धनराज धोटे, अविनाश खंडाग्रे, श्रीमती दीक्षा ठाकरे सहित अन्य लोगों को आमंत्रित किया है। क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने सभी स्वजातीय बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।

Road Accident News : शौच से लौट रहे युवक को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत

इन मुद्दों पर होगी चर्चा : कार्यक्रम में धनराज धोटे सामाजिक कुरीतियों के सुधार में युवा पीढ़ी एवं मातृशक्ति की अहम भूमिका पर तथा उनको मुख्य धारा से जोडऩे पर चिंतन, समा  ज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की उत्तम शिक्षा, व्यवस्था, छात्रावास, गाइडेंस, कोचिंग, लायब्रेरी की व्यवस्था और अविनश खंडाग्रे भोज में व्यंजनो एवं बढ़ते जनसैलाब तथा शोक संदेश कार्ड, अजय देशमुख युवाओं में विकराल रूप लेती नशे की लत तथा नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर चिंतन, उत्तमराव गायकवाड़ कृषि कार्य से जुड़े युवको के विवाह एवं बेटियों के विवाह में देरी तथा माता-पिता की बगैर सहमति से विवाह, शैलेन्द्र वागद्रे समाज में बच्चों को अच्छे-अच्छे स्कूलों, कॉलेजों में एडमिशन और अच्छी-अच्छी नौकरियां व रोजगार एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण से संबंधित जानकारी तथा पीथमपुर की श्रीमती दीक्षा ठाकरे सामाजिक समरसता, पारिवारिक सद्भाव, रिश्तों का मूल्य, परिवार विघटन पर मार्गदर्शन  के लिए सहजीवनारंभ कार्यक्रम पर चर्चा करेगी। सामाजिक कार्यक्रमों में पाश्चात्य संस्कृति की नकल, मातृभाषा मराठी की घटती लोकप्रियता पर विचार रखे जायेगे।

BSNL Recharge Plan : 107 रुपए में कराए BSNL का रिचार्ज और पाए 3GB Data, 200 मिनट की कालिंग

डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Quiz Question और मजेदार जोक्स।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.