Betul News : प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ.नीलकांतन ने शिक्षको को सुखी जीवन के गुर सिखाये

Betul News: Famous psychologist Dr. Neelkantan taught teachers the tricks of a happy life.

dotBetul News:  उत्कृष्ट शिक्षा का प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में आयोजित ‘‘पीस ऑफ हैप्पीनेस‘‘ वर्कशॉप में देश के प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एवं प्रोत्साहन फाउण्डेशन मुंबई के डायरेक्टर डॉ.नीलकांतन ने स्कूल के शिक्षकों एवं स्टाफ को सुखी जीवन के गुर सिखाये वर्कशाप में लगभग 400 शिक्षको एवं स्टाफ के सदस्यो ने सहभागिता की। कार्यशाला को आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रितु खण्डेलवाल ने भी संबोधित किया। वर्कशॉप में प्राचार्य हेमंत कुमार मेहर भी मौजूद थे। प्रसिद्ध मनो वैज्ञानिक डॉ.नीलकांतन ने वर्कशॉप को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सबसे बडी शक्ति ईश्वर है। प्रतिदिन सुबह की शुरूवात ईश्वर के स्मरण से करे। उन्होने कहा कि अपने जीवन की डोर कभी भी किसी इंसान के हाथो में पूरी तरह न सौपे अन्यथा वह इंसान आपके जीवन की खुशियां छीनने का कारण बन जायेगा। माता-पिता को हमेशा बच्चों को कठिन चुनौतियां का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।
मोबाईल का कम से कम इस्तेमाल करे :  प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ.नीलकांतन ने मोबाईल के अत्याधिक उपयोग से होने वाले नुकसान की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा कि मोबाइल का इस्तेमाल जितना कम से कम करेंगे उतना ही बेहतर रहेगा। मोबाईल का अत्याधिक उपयोग करने की बजाये अपने परिजनों और मित्रो को अधिक समय दें। उन्होने शिक्षको एवं स्टाफ के सदस्यों से कहा कि अपनें शरीर को आवश्यक रूप से एक घंटे का समय जरूर दे जो कि सुखद जीवन का रहस्य है। हर किसी के जीवन में सही मार्गदर्शन के लिए गुरू का होना जरूरी है क्योकि गुरू ही सही राह दिखाते है।

अपने जीवन में अपनायें-विद्यार्थियों को भी सिखाये : रितु खण्डेलवाल
पीएस ऑफ हैप्पीनेस वर्कशॉप को संबोधित करते हुए आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर रितु खण्डेलवाल ने कहा कि सुखी जीवन के लिए मनोवैज्ञानिक डॉ.नीलकांतन द्वारा बताये गये तरीको-सुझावो को शिक्षक सहित स्टाफ के सभी सदस्य आत्मसात कर अपने जीवन में अपनाये तथा विद्यार्थियों को भी सिखाये। उन्होने सुखी जीवन की सारगर्भित एवं सटीक जानकारी देने के लिए प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक डॉ.नीलकांतन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यशाला आयोजन के लिए शिक्षकों एवं स्टाफ ने आरडी स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.