Board Exam News: शासकीय कन्या उमावि आमला के परीक्षा केंद्र पर 2 नकल प्रकरण पंजीबद्ध
board exam news: 2 cheating cases registered at Government Girls Umavi Amla's examination center

Board Exam News : हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा 2024 अंतर्गत जिले के 113 परीक्षा केन्द्रों पर बुधवार को कक्षा 12वीं का रसायन शास्त्र, इतिहास, एलीमेंट्री ऑफ साइंस (कृषि संकाय), गृह प्रबंध, व्यवसाय अध्ययन विषय के प्रश्न पत्र संपन्न हुए। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अनिल सिंह कुशवाहा ने बताया कि इन विषयों के प्रश्न पत्रों में 14802 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था। इनमें से 399 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे एवं 14403 परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मिलित हुए।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग के निरीक्षण दस्ते द्वारा उपसंचालक नर्मदा पुरम श्रीमती ज्योति प्रहलादी के नेतृत्व में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के किए गए निरीक्षण के दौरान शासकीय कन्या उमावि आमला में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। यह दोनों ही प्रकरण रसायन शास्त्र विषय से संबंधित परीक्षार्थियों के बनें।
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर गठित उड़न दस्तों द्वारा सघनता से परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उमावि चोपना, कन्या शाहपुर, बालक शाहपुर, मॉडल शाहपुर, कन्या भैंसदेही, बालक भैंसदेही, चांदू, नवीन मुलताई, कन्या मुलताई, उत्कृष्ट मुलताई, उत्कृष्ट चिचोली, नसीराबाद, पाढर, खंडारा, कन्या आमला, उत्कृष्ट आमला इत्यादि सम्मिलित रहे।
हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत 22 फरवरी को विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र जिले के 128 परीक्षा केंद्रों आयोजित होगा।
संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग के निरीक्षण दस्ते द्वारा उपसंचालक नर्मदा पुरम श्रीमती ज्योति प्रहलादी के नेतृत्व में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के किए गए निरीक्षण के दौरान शासकीय कन्या उमावि आमला में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। यह दोनों ही प्रकरण रसायन शास्त्र विषय से संबंधित परीक्षार्थियों के बनें।
जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर गठित उड़न दस्तों द्वारा सघनता से परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिसमें उमावि चोपना, कन्या शाहपुर, बालक शाहपुर, मॉडल शाहपुर, कन्या भैंसदेही, बालक भैंसदेही, चांदू, नवीन मुलताई, कन्या मुलताई, उत्कृष्ट मुलताई, उत्कृष्ट चिचोली, नसीराबाद, पाढर, खंडारा, कन्या आमला, उत्कृष्ट आमला इत्यादि सम्मिलित रहे।
हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत 22 फरवरी को विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र जिले के 128 परीक्षा केंद्रों आयोजित होगा।
