MP Board Exam: भौतिक शास्त्र के पेपर में नकल करते पकड़ाये 5 नकलची

MP Board Exam: 5 cheaters caught cheating in Physics paper

MP Board Exam: हायर सेकेंडरी की कक्षा 12वीं में सोमवार को पांच नकलची पकड़ाये है। यह कार्रवाही उडऩदस्ते के अलावा केन्द्र अध्यक्ष ने की है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल कुशवाहा के हवाले से जारी जानकारी के अनुसार सोमवार 12 फरवरी को हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं के भौतिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, एनिमल हसबेंडरी एंड पोल्ट्री फार्मिंग, भारतीय कला का इतिहास, विज्ञान के तत्व इत्यादि वैकल्पिक विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें राजस्व विभाग के फ्लाइंग दस्ते द्वारा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली के परीक्षा केंद्र पर 3, धाबा उमावि स्थित परीक्षा केंद्र पर केंद्र अध्यक्ष द्वारा 1 और गुरुवा पिपरिया उमावि स्थित परीक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय उडऩदस्ते द्वारा 1 नकल प्रकरण बनाये गये है। पांचों नकल प्रकरण भौतिक शास्त्र विषय के परीक्षार्थियों के बने हैं। सभी प्रकरण अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी पंजीबद्ध किये है। विस्तृत जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी सुबोध शर्मा द्वारा बताया गया कि परीक्षा के दौरान उडऩ दस्तों द्वारा सतत एवं सघन आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है। उडऩ दस्तों ने उमावि नांदा, गुरुवा पिपरिया, बांसपानी, पाढर, उत्कृष्ट शाहपुर, उत्कृष्ट भीमपुर, कन्या चिचोली, नसीराबाद, चूडय़िां, जुवाडी, भौंरा, धपाड़ा, उत्कृष्ट आ, छावल, कन्या भेसदेही, बालक भेसदेही, रायआमला, तिवरखेड, अमरावती घाट, बिरूल बाजार, बालक शाहपुर, मॉडल शाहपुर, सुभाष उमावि कोठी बाज़ार बैतूल, और एन बी एच एस उमावि बैतूल स्थित परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
450 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित : हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं की परीक्षा बैतूल जिले के 113 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है। जिसमें कुल 16797 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 16347 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए। 450 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
आज हाई स्कूल की कक्षा 10वीं का पेपर : आज हाई स्कूल की कक्षा 10वीं का गणित विषय का परीक्षा पेपर आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। मध्यप्रदेश शिक्षा मंडल द्वारा जारी नियमानुसार परीक्षा आयोजित होगी।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.