Betul Crime News : पत्नि से विवाद, युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

Betul Crime News: Dispute with wife, young man consumed poisonous substance

Source by social media

Betul Crime News:  पत्नि के मायके जाने से नाराज युवक ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया। वहीं करंट लगने से एक 12 वर्षीय बालिक झुलस गया। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झल्लार के ग्राम बोथिया निवासी अनिल पाटनकर उम्र 30 वर्ष का विवाह 11 साल पहले लक्ष्मी पाटनकर से हुआ था। उनके चार बच्चे भी है। दोनों पति-पत्नि के बीच अक्सर विवाद होता था। शनिवार रात भी पति-पत्नि के बीच विवाद हुआ। इसके बाद अनिल ने गुस्से में आकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब युवक को उल्टी होने लगी तो परिजनों को बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके बाद परिजन युवक को झल्लार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आये, जहां से युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां युवक का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
करंट से झुलसा 12वर्षीय बालक : पतंग निकालते समय बिजली के तारों से निकली चिंगारी से एक बालक झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ढाबा ग्राम का अमित पिता रामदास उम्र 12 वर्ष मेहमानी करने अपने मामा दिनेश दावडे के घर आया हुआ था। जहां शनिवार शाम को पतंग उड़ाते समय उसकी पतंग बिजली के हाई टेंशन लाइन में फंस गई। धागे से पतंग निकालते समय बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई, जिससे निकलने वाली चिंगारी अमित के कपड़ों पर गिरी और कपड़ों में आग लग गई। जिससे बालक झुलस गया। बालक का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.