Bhaisdehi News : कुन्बी समाज का प्रांतीय अधिवेशन आज 17 जुलाई को, तैयारियां पूरी

Bhaisdehi News : क्षत्रिय कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के तत्वावधान में आज 17 जुलाई को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियां पूरी कर ली है। यह अधिवेशन सुबह 10 बजे से आयोजित होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख, मुलताई विधायक चंद्रशेख देशमुख, पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु राने, महाप्रबंधक पर्यटन केशोराव साद, पूर्व नपाध्यक्ष बैतूल डॉ. राजेन्द्र देशमुख, पूर्व विधायक पंजाबराव बोडखे, राष्ट्रीय महासचिव अपाक्स शैलेन्द्र वागद्रे, असि. प्रोफेसर श्रीमती हेमलता लोखंडे, डॉ. श्रीमती स्तुति धोटे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, जिलाध्यक्ष कुंन्बी समाज दिनेश महस्की, जिलाध्यक्ष कुन्बी समाज सेवा संगठन यशवंत मानकर, रामराव सोनारे, केशोराव धोटे, अजय देशमुख, उत्तमराव गायकवाड़, धनराज धोटे, अविनाश खंडाग्रे, श्रीमती दीक्षा ठाकरे सहित अन्य लोगों उपस्थित रहेगे। क्षत्रिय लोन्हारी कुन्बी समाज संगठन भैंसदेही के ब्लाक अध्यक्ष मनीष नावंगे ने सभी स्वजातीय बंधुओं से उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
Sanchi Milk : 2 रुपए हुआ महंगा सांची का दूध, नोटिफिकेशन जारी
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
