Technology desk : आपके एंड्रॉयड फोन में कोई खतरनाक Aap तो नही, चंद सेकंड खोज लेगा यह टूल

Technology desk : एंड्राइड फोन को खतरनाक ऐप्स से बचाने के लिए गूगल की ओर से एक पावरफुल टूल की सुविधा पेश की जाती है। क्या आप जानते हैं, यदि नहीं तो यह जानकारी आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है। इस टूल की मदद से आप चंद मिनटों में अपने मन की शंका को दूर कर सकते हैं कि कही आपके एंड्रॉयड फोन में कोई खतरनाक aap तो नही। इस पॉवरफूल Tool से कुछ ही सेकंड में आप अपने फोन में मौजूद सारी डिटेल्स पा सकते हैं। इस टूल का नाम हैं गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) जिसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। दरअसल यह गूगल एंड्रॉयड फोन यूजर को विभिन्न एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए Google Play Store की सुविधा प्रदान करता है। इसमे यूजर और उसके डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए टूल भी दिया जाता है, जो एंड्रॉइड फोन में नुकसान पहुंचाने वाली एक्टिविटी का पता लगता है। यह टूल आपके फोन के उन एप्लीकेशन को चेक करता है, जिन्हें किसी दूसरे सोर्स से डाउनलोड किया गया है।
यह भी पढ़े : Realme C55 smartphone : देखते से ही इस smartphone को बना लेंगे अपना, कम कीमत में बेहतर फीचर, कैमरे की क्वालिटी छू लगी मन
Google Play Protect का इस्तेमाल करने के लिये सबसे पहले google play store पर जाकर top right कॉर्नर पर बने profile Icon पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Play Protect पर टैप करना होगा। अब स्क्रीन पर नजर आ रहे Scan ऑप्शन पर टैप करना होगा। कुछ सेकेंड्स के इंतजार के बाद यदि फोन में किसी भी तरह के हार्मफुल ऐप होंगा तो यह बता देगा, अन्यथा No Harmful Apps Found का मैसेज डिस्प्ले होगा। सबसे खास यह भी है कि यह टूल फ़ोन में किसी भी खतरनाक ऐप को डाउनलोड नहीं होने देता है। फोन में किसी भी तरह के खतरनाक ऐप की मौजूदगी पर गूगल प्ले स्टोर का यह टूल अलर्ट जारी करता है और अलर्ट देने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर का यह टूल हार्मफुल ऐप्स को डिएक्टिवेट या रिमूव भी कर सकता है।
यह भी पढ़े : Nokia Maza Smart phone छू लगा आपका मन, बेहतर फीचर के साथ मिलेगा धांसू बैटरी बैकअप
क्या आप जानते हैं – बिना सर्च दूसरे फ़ोन से कर सकते है एप्प डाउनलोड
किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए पहले एप्लीकेशन को सर्च करने होता था, लेकिन अब आप बिना नाम सर्च किए Smartphone में एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। बस आपको जिस फ़ोन से एप्लीकेशन डाउनलोड करना है वह दोनों फोन एक -दूसरे के पास होना चाहिए। दरअसल एंड्रॉइड फोन यूजर्स को ऐप्स शेयर करने की सुविधा मिलती है। दो फोन करीब हो तों सेकेंडों में ऐप्स शेयर कर सकते हैं। आपको बता दे कि एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। इन सुविधा में जिया तरह हम एक फोन से दूसरे फोन में फोटो-फाइल ट्रांसफर की जाती हैं, ठीक इसी तरह ऐप्स भी शेयर किए जा सकते हैं।
ऐसे करे application शेयर
सबसे पहले एंड्रॉइड फोन में play store पर जाकर टॉप राइट साइड पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करे। अब Manage apps and device पर क्लिक करना होगा। अब share apps पर टैप करना होगा। जिस फोन से ऐप लेना है उस पर Send और दूसरे पर Receive टैप करना होगा। जिस फोन से ऐप ले रहे हैं उस पर एक लिस्ट ओपन होंगी। जो ऐप शेयर करना है, उसे सेलेक्ट टॉप पर सेंड आइकन पर टैप करना होगा। रिसीवर का फोन और दूसरी ओर, रिसीवर को डिवाइस पेयरिंग के लिए पिन को कन्फर्म करने के बाद नेक्स्ट पर आना होगा। दोनों डिवाइस की पेयरिंग होने के साथ ही सेकेंडों में ऐप डाउनलोड हो जाता है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिये दो फोन एक दूसरे के नजदीक होने के साथ-साथ दिनों पहिने में डिवाइस में ब्लूटुथ और वाईफाई सेटिंग का इनेबल होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़े : Nokia Magic Max smartphone : Nokia Magic Max के फीचर सुनकर रह जाएंगे दंग
Disclaimer : dot betul इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता। हमारा मकसद, आप तक नई-नई जानकारी पहुचाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।
