Road Accident News : ट्रेक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर, मासूम की मौत
Road Accident News: Tractor hits scooter, innocent child dies
Road Accident News : ट्रेक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार को बारव्ही निवासी भीम पाटनकर अपनी तीन वर्षीय बच्ची हिमांशी और एक अन्य युवक गौतम के साथ स्कूटी से ग्राम कुंडी गए थे। शाम को वापस आते समय कुंडी और बारव्ही गांव के बीच एक ट्रेक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में भीम पाटनकर और बच्ची हिमांशी घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। तीन वर्षीय बच्ची हिमांशी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्ची का पिता गंभीर रूप से घायल है। जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि कुंडी ग्राम में जब तीनों बाईक से पहुंचे थे, उस समय परिजनों ने तीन वर्षीय मासूम को बारव्ही नहीं जाने के लिए कहा था। परिजन उसे रोक रहे थे, लेकिन बच्ची नहीं मानी और वह पिता के साथ वापस गांव चली गई। घर जाते समय हादसा हो गया और बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।
