MP WEATHER UPDATE : झमाझम बारिश के लिए अभी कुछ दिन का और इंतजार, अगले 24 घंटे के भीतर यहां हो सकती है बरसात

MP WEATHER UPDATE : मध्यप्रदेश में मानूसन का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को अभी और कुछ दिनों तक गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है। वजह यह है कि मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। आमतौर पर उत्तर और मध्य भारत के कई राज्यों में 15-20 जून तक मानसून की एंट्री हो जाती है। लेकिन इस साल जून का तीसरा हप्ता खत्म होने को है, अभी तक छुटपुट बारिश को छोडक़र मानूसन ने दस्तक नहीं दी है। मौसम विभाग की माने तो समय से पहले मानूसन की देश में एंट्री हो गई थी, किन्तु अब यह कमजोर पडऩे लगा है। जिसकी वजह से लोगों को अब और कुछ दिन झमाझम बारिश का इंतजार करना पड़ेगा। ऐसा अनुमान है कि मध्यप्रदेश में 20 से 25 जून के बीच मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री हो सकती है। फिलहाल मौसम विभाग ने कुछ जिलों में लू का प्रकोप जारी रह सकता है, वहीं कुछ स्थानों पर झोकेदार हवाएं चलने के साथ-साथ गरज-चमक और बौछारे पडऩे की संभावना जताई है।
Betul Today News : मत्स्य आखेट दो माह के लिए प्रतिबंधित, उल्लंघन पर लगेगा 5 हजार का जुर्माना
एक चक्रवातीय परिसंरचना सक्रिय : मौसम विभाग भोपाल द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया कि वर्तमान में सौराष्ट्र से संलग्न पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर माध्य समुद्र तल से 3.1 और 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई के मध्य एक चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। जिसके कारण मध्यप्रदेश के भोपाल रायसेन राजगढ़, नर्मदापुरम बैतूल हरदा बुरहानपुर, खंडवा, अलिराजपुर धार इंदोर शाजापुर, अगरमालवा, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला सिंगरौली सीधी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है, वहीं विदिशा, सिहोर, शिवपुरी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर शहडोल, उमरिया, कटनी, पन्ना छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मेहर जिलों के कुछ स्थानों पर और खरगौन, बड़वानी, देवास, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, पांदुर्णी जिलों में अनेक स्थानों पर बौछारे पडऩे की संभावना जताई है।
Betul Forest News : पश्चिम वन मंडल जंगल की आग पर काबू करने में प्रदेश में अव्वल
इन शहरों में चल सकती है तेज हवाएं : प्रदेश के कुछ स्थानों पर वज्रपात के साथ झंझावात एवं 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बताया कि आगामी 24 घंटे के भीतर रीवा सतना, छतरपुर, मैहर जिलों में ओलावृष्टि व वज्रपात के साथ झंझावात एवं 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेदार हवाएं चल सकती है। इसी तरह मऊगंज, निवाड़ी जिलों में और सीधी जिलों में भी तेजी हवाएं चलने का अनुमान है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावनाएं बनी है। मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए विदिशा, सिहोर, खरगौन, बडवानी, देवास, शिवपुरी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पत्रा, दमोह, सागर, टीकमगढ़, पांदुर्णा, नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अतिराजपुर, धार, इंदौर जिलों में झंझावत एवं झोकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई है। कहीं-कहीं पर बारिश भी हो सकती है।
Railway News : टिकिट जांच में नागपुर रेल मंडल को 13 दिन में 1.39 करोड की आय, ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 67 बच्चों को बचाया
इन जिलों के लिए ऐलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के भीतर मध्यप्रदेश के सिंगरौली डिडोरी जिले में वज्रपात के साथ झंझावत एवं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और भोपाल रायसेन, राजगढ़, शाजापुर अगरमालवा, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुरकला जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा झोकेदार हवा चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने लू प्रभावित क्षेत्रों और किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें लू प्रभावित क्षेत्रों में उचित सावधानियां रखने की सलाह दी है।
Betul Today News : कलेक्टर की नियमित समीक्षा के सार्थक परिणाम, 3 महीने में 36 हजार राजस्व प्रकरणों का निराकरण
कृषकों के लिए जारी की विशेष सलाह : मौसम विभाग ने किसानों के लिए विशेष सलाह जारी की है। मौसम विभाग ने कहा कि मध्य प्रदेश में द.प. मानसून के आगमन की सम्भावित तिथि 22 जून 2024 के आसपास (दक्षिणी क्षेत्रों में) है। इसलिए मानसून वर्षा के आगमन की घोषणा के पश्चात, बुवाई के लिए जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के दूसरे सप्ताह का समय उपयुक्त है। आने वाले दिनों में जिन स्थानों पर लगभग 100एमएम /4 इंच वर्षा हो जाए, वहां बुवाई करना उचित होगा। साथ ही पर्याप्त वर्षा होने की स्थिति में या सिंचाई की सुविधानुसार 23 जून के बाद धान की नर्सरी के लिए खेत तैयार करें। कपास /सोयाबीन की बुवाई मानसून आने के पश्चात् भूमि में पर्याप्त नमी (कम से कम 100 एमएम बारिश) होने की स्थिति में ही करें। अरहर की बुवाई के लिए खेत की तैयारी करें। जिन किसान के पास सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो वे हरी खाद हेतु मक्का या ढैंचा की बोनी करें।
Betul Today News : रक्तदान को लेकर बैतूल में रक्तक्रांति कार्यक्रम अभिनव प्रयास: विधायक हेमंत खंडेलवाल
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।
