MP School Holidays Declared for 2024-25 : नवीन शैक्षणिक सत्र में बच्चों को मिलेगा कुल 59 दिनों का अवकाश
MP school holidays declared for 2024-25: Children will get a total of 59 days leave in the new academic session.

MP school holidays declared for 2024-25: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रदेश के सभी शासकीय स्कूलों में अवकाशों की घोषणा की है। विभाग ने इस बावत आदेश भी जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश, दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश की जानकारी साझा की है। इस आदेश के अनुसार विद्यार्थियों को कुल 59 दिन स्कूल नहीं जाना होगा। विभाग द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार गर्मी की छुट्टियों में स्कूल 45 दिन बंद रहेंगे। ग्रीष्मकालीन अवकाश की कुल अवधि 1 मई 2024 से 15 जून 2024 तक कुल 45 दिन रहेगी। इन दिनों में बच्चों को स्कूल नहीं जाना होगा। जबकि शिक्षकों के लिए यह अवकाश 1 मई 2024 से 31 मई 2024 तक रहेगा।
lok sabha election 2024 : लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवकाश पर कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध
दशहरा में 3, दीपावली में 6 दिन की छुट्टी
नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-25 में विद्यार्थियों को दशहरा की 3 दिन छुट्टी मिलेगी। शासन ने दशहरे के लिए 11 अक्टूबर 2024 से 13 अक्टूबर 2024 का अवकाश घोषित किया है। वहीं दीपावली के लिए 29 अक्टूबर 2024 से 3 नवम्बर 2024 तक 6 दिन की छुट्टी घोषित की गई है। इन दिनों में स्कूल बंद रहेंगे।
Mind Game: अकेले बिंदु को करे ऐसा समाहित की फिर भी हर तरफ से जोड़ने पर उत्तर 9 ही आये
5 दिन का रहेगा शीतकालीन अवकाश :
इस वर्ष शासन ने शीतकालीन अवकाश के तहत 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक 5 दिन की छुट्टी घोषित की है। गौरतलब है कि सर्दियाँ देखते हुए शासन स्तर पर तुरंत फैसला लिया जाता है। वर्ष 2024-25 शैक्षणिक सत्र में कुल 59 दिनों का अवकाश रहेगा।

डॉट बैतूल पर आप को मिलेगी जिले के अलावा देश, विदेश, मध्यप्रदेश, अन्य राज्य, बिजनेस, अपराध, कृषि, दर्शनीय-पर्यटन, हेल्थ, मनोरंजन की खबरे।
