Monsoon In MP : बैतूल सहित 7 जिलों में भारी बारिश का ऐलो अलर्ट 

Monsoon In MP

Monsoon In MP: प्रदेश के कई जिलों में अभी बारिश का लगातार दौर जारी है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब लोग बारिश थमने का इंतजार करने लगे है, लेकिन लोगों का अभी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बैतूल जिला भी इसमें शामिल है। हालांकि श्रावण मास के शुरूआत से ही बैतूल में बारिश शुरू हो गई थी। यहां कभी कम, तो कभी तेज बारिश हो रही है। सोमवार को भी बारिश जारी रही, बस फर्क इतना रहा कि दिनभर हल्की फुहारे बरसते रही। लगातार बारिश के कारण मौसम में भी ठंडक घुल गई है। रविवार दिन भर और रात के समय जिले के कई क्षेत्रों में झमाझम से मध्यम बारिश हुई है. सबसे ज्यादा बारिश 150.0 मिमी भीमुपर ब्लॉक में दर्ज की गई। जिले में मानसून के सक्रिय होने से अच्छी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार दो दिन तक तेज बारिश के आसार कम है. दो दिन के बाद फिर से झमाझम बारिश होने की संभावना बनी है।

Shravan Somavar : श्रावण महीने के दूसरे सोमवार शिवालयों में श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

490.4 मिमी पर पहुंचा बारिश का आंकड़ा : भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार से सोमवार सुबह 8 बजे तक बैतूल में 49.6, घोडाडोंगरी 73.0, चिचोली 71.0, शाहपुर 36.0, मुलताई 16.0, प्रभातपट्टन 11.2, आमला 28.0, भैसदेही 53.0, आठनेर 22.2, भीमपुर में 150.0 मिमी बारिश दर्ज की है। अब औसत वर्षा का आंकडा 490.4 मिमी पर पहुंच गया है। गत वर्ष 568.0 मिमी बारिश हो चुकी थी। औसत बारिश पूरी होने के लिए 1083.9 मिमी बारिश होना चाहिए है। तब कही बारिश का कोटा पूरा होगा।

Betul News : बैतूल में भव्य वर्षावास का आगाज, भंते विनय रक्खिता ने दी धम्म देशना

इन जिलों में बारिश का ऐलो अलर्ट : मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। यह जिले ऐलो अलर्ट की जोन में है, जबकि 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जिसमें रायसेन, बैतूल, बुरहानपुर, खरगौन, बड़वानी, रतलाम, उज्जैन जिले शामिल है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्णा जिलों में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है।

Betul Accident News : सडक हादसे में दो की मौत, महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

  • सिनोष्टिक मौसमी परिस्थितियां
  • मानसून ट्रक माध्य समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक बीकानेर, अजमेर, गुना, रायसेन, मंडला, पेण्ड्रा रोड़, कोंटाई से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है।
  • दक्षिण – पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर माध्य समुद्र से 7.6 किमी की ऊंचाई तक दक्षिण की ओर झुकाव के साथ चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
  • पूर्वोत्तर अरब सागर और उससे संलग्न सौराष्ट्र के ऊपर माध्य समुद्र से 1.5 किमी की ऊंचाई पर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है।
  • वहीं विरुपक हवाओ का क्षेत्र 20एन पर माध्य समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी के बीच ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकाव के साथ अवस्थित है।
  • दक्षिण गुजरात से लेकर केरल तटों तक माध्य समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ अवस्थित है।

Kharif Fasal : बारिश के कारण किसान नहीं कर पा रहे कीटनाशक का छिड़काव, फसलों पर बढ़ा  इल्लियों के प्रकोप का खतरा

डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.