Bhajan : एक पर सुने गणेश जी का यह भजन हर इच्छा होगी पूरी
Bhajan: Listen to this bhajan of Lord Ganesha and every wish will be fulfilled.

Bhajan: भजन प्रभु की आराधना का एक माध्यम है। यह भक्ति मार्ग को भी प्रशस्त करता है। भजन करने से न सिर्फ मन को शांति मिलती है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा की प्राप्ति होती हैं। आसपास के अशुद्ध वातावरण का नाश होता हैं। भजन प्रभु के नाम का जाप करने का सबसे अच्छा माध्यम है। सुबह प्रभु का भजन सुनने से दिनभर सकारात्मक ऊर्जा, मन में शांति, एकाग्रता की अनुभूति होती है। हजारों लाखों लोग सुबह उठ कर सबसे पहले भजन सुनते हैं। सबसे ज्यादा हनुमान चालीसा का पाठ, सुंदरकांड, भगवान शंकर और और अन्य देवी-देवताओ के भजन पसंद करते हैं। वैसे पंचाग के अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है। भगवान गणेश जी की पूजा करने से सभी कष्ट से मुक्ति मिलती है और मनोवांछित फल प्राप्त होता है हैं। हम भी भगवान गणेश के इस सुंदर भजन से अपने दिन की शुरुआत करते हैं।
Source: Title :- Lord Ganesh Bhajan, Singer :- Rakesh kala, Music:- Shri Ganesh Aaradhna, Lavel :- Shri Ganesh Aaradhna
भजनों से दिन की शुरुआत के इस कॉलम में हम आपको मिलेगए देवी-देवताओं के एक से बढ़ कर एक सुंदर भजन, भजन सांध्य का, जिसमें मिलेगा हर दिन नए-नए भजन…
डॉट बैतूल पर आप को मिलेगी जिले के अलावा देश, विदेश, मध्यप्रदेश, अन्य राज्य, बिजनेस, अपराध, कृषि, दर्शनीय-पर्यटन, हेल्थ, मनोरंजन की खबरे।
