Betul News : महिला की जान बचाने संदीप ने रात में अस्पताल पहुँचकर 15 वी बार किया रक्तदान  

Betul News: To save the life of the woman, Sandeep reached the hospital at night and donated blood for the 15th time.

Betul News :   जिला चिकित्सालय में भर्ती एक गरीब परिवार की महिला का ऑपरेशन रक्त की कमी के कारण गंभीर परिस्थितयों में रुका हुआ था परिजन महिलाएं रक्त की व्यवस्था हेतु सारे प्रयास कर चुकी थी लेकिन रक्त की व्यवस्था नहीं होने से उंन्होने मायूस होकर सोसल मीडिया के माध्यम से मदद मांगी ऐसे में रात्रि 7.30 बजे एक संदेश पर संदीप सोलंकी ने 15 वी बार ओ पॉजिटिव रक्त का दान कर महिला का जीवन बचाया। संदीप सीजर,दुर्घटना,सिकलसेल, थेलेसिमिया,ऑपरेशन हेतु रक्तदान कर चुके है। वे कहते है अपने खून की चंद बूंदों से किसी के परिवार का बुझता चिराग फिर से रोशन हो जाये तो यह दिल को सुकून देता है । इस अवसर पर प्रदेश रेडक्रास के संजय शुक्ला,रक्त क्रांति टीम के शैलेंद्र बिहारिया,तुलिका पचौरी,हेमसिंह चौहान,प्रमिला धोत्रे,विजया पोटफोड़े,राजेश बोरखडे उपस्थित थे। इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि मुहिम जिंदगी बचाने की एक परोपकार का कार्य है हर किसी व्यक्ति को इससे जुड़ना चाहिए उंन्होने कहा की जो रक्तदान नहीं कर सकते तो क्या करें। अगर सक्षम हैं तो रक्तदान कीजिए, अगर नहीं कर सकते तो रक्तदान के प्रचार प्रसार हेतु लिखिए,अगर लिख नहीं सकते तो अपने इष्ट मित्रों को बोलिए,अगर बोल नही सकते तो साथ दीजिए,अगर साथ भी नहीं दे सकते तो जो लिख, बोल और कर रहें हैं उनका सहयोग कीजिए। ,अगर सहयोग भी नहीं कर सकते तो उनका मनोबल न गिराएं क्युकी वो अपने लिए नहीं किसी अनजान और अपरिचित की जान बचाने के लिए ये काम कर रहे है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.