Betul News in Today : रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, बाइक की टक्कर से राहगीर की मौत

Betul News in Today : बैतूल से इटारसी जाने वाले रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी सिर धड़ से अलग है और शरीर का अधिकांश हिस्सा भी क्षत-विक्षिप्त हो गया है। जिससे मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल जीआरपी ने शव को सुरक्षित रखवा दिया है। जीआरपी आरक्षक दिलीप नरवरे ने बताया कि सदर अंडरब्रिज रेलवे पटरी के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही मौके पर बल ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की, जिसमें पाया कि इटारसी की ओर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर करीब 55-60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पड़ा है, जो ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह कट चुका था। मृतक का सिर धड़ से अलग हो चुका है। उसके हाथ पैर भी कट गए हैं। जीआरपी द्वारा आशंका जताई जा रही है कि रेलवे पटरी पार करते हुए या आत्महत्या करने के इरादे से यह व्यक्ति आया होगा, जो हादसे का शिकार हो गया। जिस जगह व्यक्ति का शव मिला है, वहां मोड़ होने के कारण शायद मृतक को आने वाली ट्रेन दिखाई नहीं दी होगी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया होगा। फिलहाल जीआरपी मृतक की शिनाख्ती के प्रयास कर रही है। मृतक की पहचान के लिए जीआरपी ने थानों को भी सूचना दी है। मृतक सफेद शर्ट और काला पेंट पहने हुए है।
Railway News : नागपुर मंडल ने जून में 1127 रेक लोड करके 454.42 करोड़ रुपये की आय की अर्जित
राहगीर को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत : बाइक सवारों ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाढर के पास जाखली निवासी ओझू आहके (45) को रात बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ओझू आहके गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ओझू अपने ससुराल चिखलार गया था, बस से लौटकर वह पाढर उतरकर जाखली जा रहा था, तभी बाइक सवारों ने उसे टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में मृतक का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को भेजी गई है।
Betul News : कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी का किया निरीक्षण, गंदगी मिलने पर जाहिर की नाराजगी
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Quiz Question और मजेदार जोक्स।
