Betul News : कलेक्टर ने किया पटाखा गोदाम का निरीक्षण, तहसीलदार को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश
Betul News: Collector inspected the firecracker warehouse, instructed the Tehsildar to submit the investigation report.

Betul News: कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बैतूल जिले में पटाखा एवं डिटोनेटर गोदामों का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गत दिवस हरदा पटाखा कारखाने एवं गोदाम में हुए भयानक विस्फोट जिसमें कई लोगों की असामयिक मृत्यु एवं हताहत होने जैसी हृदय विदारक घटना की पुनरावृत्ति रोकने के निर्देश प्रदान किए गए थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बैतूल के ग्राम बरकावाड़ी, छाता एवं आमला स्थित ग्राम बोथिया ब्राम्हणवाडा स्थित शिव शक्ति इंटर प्राइजेस के गोदाम का निरीक्षण किया।
कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने ग्राम बोथिया वाड़ा में स्थित शिव शक्ति इंटर प्राइजेस के गोदाम का निरीक्षण किया। गोदाम में उपलब्ध पटाखों के बॉक्स पर अंकित निर्माता आयरन फायरवर्क्स इंडस्ट्रीज के ऑनर से पटाखों में बारूद की मात्रा और अन्य मटेरियल की मात्रा के बारे में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि एक आयटम में 10 ग्राम बारूद की मात्रा है। 49 हजार किलोग्राम की क्षमता वाले गोदाम की स्टॉक पंजी में 8395 किलोग्राम स्टॉक बताया गया। परंतु मौके पर कम मात्रा में स्टॉक पाए जाने एवं लाइसेंस धारक हेमराज जसूजा ने गोदाम पर जिन विक्रेताओं को पटाखे विक्रय किए है, के लाइसेंस संधारित नहीं पाए जाने पर कलेक्टर ने एसडीएम श्री बड़ोनिया एवं तहसीलदार को भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट के निर्देश दिए।
ग्राम छाता में डिटोनेटर गोदाम की जांच
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा राजस्व एवं पुलिस अमले ने ग्राम छाता में के.एल. खासकलम निवासी कोठीबाजार बैतूल द्वारा संचालित विस्फोटक मैग्रीज गोदाम की जांच की गई। सुरक्षा के इंतजाम कम पाये जाने पर सुरक्षा मापदंड अनुसार व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आदेशित किया गया तथा जांच प्रतिवेदन करने हेतु तहसीलदार बैतूल को निर्देशित किया गया।
ग्राम जोड़क्या बरकावाड़ी पटाखा गोदाम
बैतूल के ग्राम जोड़क्या में मिथलेश सरले द्वारा फटाका भंडारण सुरक्षा मापदंड अनुसार नहीं करने के कारण कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार एवं राजस्व अमले को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु कहा गया। मिथलेश सरले को ग्राम अमदर में अनुज्ञा प्राप्त है, किन्तु उनके द्वारा ग्राम जोड़क्या में नियम विरुद्ध फटाखा गोदाम स्थापित कर संचालित करना पाया गया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार को विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
