Betul Mandi Bhav : आज 8 अगस्त 2024 को बैतूल मंडी में 8171 बोरों की रही आवक
Betul Mandi Bhav : बैतूल जिले की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी बडोरा में गुरूवार 8 अगस्त 2024 को गेहूं की सर्वाधिक आवक रही। कृषि उपज मंडी बडोरा में सोयाबीन, गेहूं, चना की भी खरीदी की गई। कृषि उपज मंडी बडोरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को सोयाबीन के 2646 बोरे, चना 153 बोरे, मक्का 233 बोरे और 4830 बोरे गेंहू खरीदा गया। सरसो 34 बोरे, मूंग 33 बोरे, उडद 22 बोरा और गुल्ली 220 बोरे खरीदा गया। 8 अगस्त 2024 को बैतूल कृषि उपज मंडी बडोरा में कुल 8171 बोरो की आवक रही। मंडी निरीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को नीलामी और 10 अगस्त शनिवार और 11 अगस्त को रविवार होने से मंडी बंद रहेगी।
Train Coach News : यात्री सुविधा बढ़ाने एक्सप्रेस ट्रेनों में जुड़ेंगे सामान्य कोच, देखे कौन-कौन सी ट्रेने शामिल
Bhajan :यह सांई धुन श्रवण करने मात्र से होगी सारी मनोकामनाएं पूरी
डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।