Betul Crime News :सौतेले पिता ने पीने का पानी मांगा तो बेटे ने पत्थर से कर दिया वार, उपचार के दौरान मौत
Betul Crime News: When stepfather asked for drinking water, son attacked him with a stone, died during treatment
Betul Crime News : सौतेले पिता ने पानी मांगा, तो बेटे ने उन्हें धक्का दे दिया और सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इस घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल भर्ती किया था। उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में सारनी पुलिस ने आरोपी रमेश मर्सकोले के विरूद्ध धारा 302 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को सारनी वार्ड क्रमांक 2 राखड़ मोहल्ला में रमेश मर्सकोले अपने भांजा आलोक और भांजी हेमलता के साथ घर पर था। इसी समय सौतेला पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव घर पहुंचा और अपने नाती आलोक से पीने का पानी मांगा। आलोक पानी लेने गया तो आरोपी रमेश ने पानी देने से मना किया और अपने सौतेले पिता बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव से बोला कि तुम किससे पूछकर अंदर जा रहे हो। जैसे ही बद्रीप्रसाद ने अन्दर जाकर पानी का गिलास लाया तो आरोपी रमेश ने बद्रीप्रसाद उर्फ बबलू को धक्का देकर नीचे गिरा दिया और पत्थर से सिर पर वार कर दिया। उसके बाद आरोपी ने गले, गर्दन व सीने पर कई वार किए। जिससे मृतक बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव का गम्भीर चोट आई। इलाज के दौरान बबलू उर्फ बद्रीप्रसाद यादव की 21 फरवरी को हमीदिया अस्पताल भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो हो गई। इस मामले में सारनी पुलिस ने आरोपी रमेश मर्सकोले के विरूद्ध धारा 302 आईपीसी का प्रकरण पंजीबद्ध किया। आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के नेतृत्व में एसआई प्रीति पालेवार, सुनिल गौर व सारनी पुलिस स्टाफ की अलग-अलग टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी रमेश मर्सकोले की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दी गई। मुखबिर की सूचना पर आरोपी रमेश को ग्राम घोघरी थाना चोपना से गिरफ्तार किया गया।