Betul Crime News : सूने आवास में चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी धराये, 24 लाख का मशरूका जब्त

Betul Crime News

Betul Crime News : सूने मकान में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी सहित 24 लाख का मशरूका भी बरामद किया है। गुरूवार को चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बैतूल शहर के पुराना बच्चा जेल चौक के पास प्रताप वार्ड बैतूल निवासी ललिता पति उकंडया खातरकर (60) निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह परिवार सहित 9 जून को भांजे की शादी में भोपाल गए थे। तभी सूना मकान पाकर अज्ञात चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नगद रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें 10 जून को घर वापस लौटने पर लगी। घर लौटने पर देखा कि घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए है। अंदर सामान बिखरा पड़ा है। लोहे की ड्रम और पेटी के में रखा सामान इधर-उधर पड़ा था। रानी हार 2, छोटा रानी हार 2, झुमकी 3 जोड़ी, झाले 3 जोड़ी, कान के 3 जोड़ी, मंगलसुत्र 2, चैन लॉकेट, सहित 2, सोने की अंगूठी जेंट्स की 2 लेडिस की, एक दानी माला, पायल नयी वाली 3 जोड़ी, 2 जोड़ी पुरानी पायल, पायल मोटी घोर, कान के गोल टॉप्स, सोने की चैन 1 जोड़ी, छोटी हाय 3, बच्चों के चांदी के कड़े, दस मोती के पेंडल सहित, आठ मोती नया पेंडल सहित, सोने के एक कंगन 1 जोड़ी, एक बड़ा मंगलसुत्र पेंडल सहित, गोल रिंग 2, बच्चे के चांदी के सिक्के 6, नाक का मुखड़ा 2 और इसके अलावा तीन लाख पचास हजार रूपये और एटीएम कार्ड चोरी हो गए थे। सूचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 457, 380 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने संदेही लकी उर्फ पपिंदर पिता गुरनाम सिंह (26) निवासी डॉन बास्को के सामने सदर बैतूल एवं आकाश उर्फ मोनू पिता जवाहरलाल मालवी (32) वर्ष निवासी लिंक रोड टिकारी बैतूल से सांपना डेम के आगे साई मन्दिर के पास से घेराबंदी कर पकडा। जिनसे पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना कबूल कर लिया।

Betul Today News : कलेक्टर की नियमित समीक्षा के सार्थक परिणाम,  3 महीने में 36 हजार राजस्व प्रकरणों का निराकरण

आरोपियों से जब्त किया मशरूका  : पुलिस ने आरोपियों के पास से चांदी 4 नग चांदी के सिक्के, 2 जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल, 2 नग बच्चे के चांदी के ब्रेसलेट, 1 बड़ी चेन पेंडल, 01 जोड़ी ओल ईयर रिंग, 03 नग सोने की अंगूठी, नाक का मुखड़ा और एक लोंग, 03 जोड़ी चांदी की पायल नयी, 8 मोती पेंडल, 2 नग मंगलसूत्र सोने के, 1 जोड़ी गोल कान के टॉप्स, 10 मोती पेंडल सहित, 3 जोड़ी सोने के झुमके, 01 जोपडी मोटी पायल घोर, 1 नग सोने का रानी हार, 1 नग बड़ा मंगलसूत्र, 3 जोड़ी सोने के झाले, एक पतली चैन लाकेट, 3 बड़े और 2 छोटे सोने के टॉप्स और कुल नगदी 71580 रूपये जप्त किये गये। जप्तशुदा मशरुका कीमती करीबन 24,00,000 रूपये की हैं।

Betul News : कल 14 जून को मुलताई आएंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 

चोरों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका : चोरी का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गठित टीम की गई। टीम द्वारा मुखबिर की सूचना एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर विवेचना की गई। जिसमें आरोपियों को धरदबोचने में पुलिस को सफलता मिली है। उक्त मामले का का मशरुका व अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने में निरीक्षक देवकरण देहरिया थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक नितिन उईके, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, आरक्षक 132 नवनीत वर्मा, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 369 शिव उईके आरक्षक 94 अभिजीत, आरक्षक दीपेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Betul News : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से विद्यार्थियों का कर रहे भविष्य निर्माण: ऋतु खण्डेलवाल

डिस्प्ले : dotbetul.com पर आपको मिलेगी हिंदी में देश-विदेश की ताजा खबरो के अलावा, ट्रेडिंग, मध्यप्रदेश, बैतूल, अन्य राज्य, बिजनेस, मनोरंजन, अपराध, कृषि से जुड़ी खबरे, कृषि उपज मंडी बैतूल के प्रतिदिन के मंडी भाव, जिले के दर्शनीय स्थल, पर्यटन की खबर, हेल्थ टिप्स सहित अन्य GK Question, IQ Question और मजेदार जोक्स।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.