Betul Breaking News : बैतूल के आठ नर्सिंग कालेज को प्रशासन ने कराया बंद
उच्च न्यायालय के निर्देशाें के अनुपालन में कालेजों की मान्यता निरस्त

Betul Breaking News : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार बैतूल जिले के आठ नर्सिंग कालेजों की मान्यता समाप्त करते हुए जिला प्रशासन ने उन्हें बंद करा दिया हैं।माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई की जांच में अनसूटेबल पाए गए 66 नर्सिंग कालेज की मान्यता रद्द करते हुए उन्हें क्लोज डाउन कराने के आदेश जारी किए गए हैं। इन 66 कालेज में से आठ नर्सिंग कालेज बैतूल जिले में संचालित हैं।कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में इन आठ नर्सिंग कालेज विजन कालेज आफ नर्सिंग, मारूति कालेज आफ नर्सिंग,श्री अग्रसेन महाराज स्कूल एंड कालेज नर्सिंग,मां मालती देवी नर्सिंग कालेज, बालाजी इंस्टीट्रूट आफ नर्सिंग कालेज, गोवर्धन कालेज एंड स्कूल आफ नर्सिंग, श्री ओम कालेज आफ नर्सिंग, वेदांश कालेज आफ नर्सिंग की मान्यता समाप्त करते हुए क्लोज डाउन कराया गया है।कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देशानुसार एसडीएम राजीव कहार, सीएमएचओ रविकांत उइके, तहसीलदार जीडी पाठे ने कालेज के क्लोज डाउन की कार्रवाई की।
